Upcoming smartphones – अगर आप हाल फिलहाल में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे आप खुश हो जायेंगे। आपको बता दे कि मार्च महीने में बहुत सी कंपनियां जैसे सैमसंग ,शायोमी, रियलमी ,विवो आदि अपने लेटेस्ट फीचर्स के फोन लॉन्च करने वाली हैं। इन कंपनियों के फोन के फीचर्स लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गए हैं तो आइए जानते इन upcoming smartphones के बारे में …..
Contents
Upcoming smartphones in india
Xiaomi 14
Xiaomi कंपनी ने अपना स्मार्टफोन Xiaomi 14 5g , 7 मार्च को लॉन्च करने का ऐलान किया है और यह फोन Leica लैंस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप कंट्रास्ट और डेप्थ पिक्चर क्लिक कर सकेंगे।
इस फोन में आपको 6.3 इंच की OLED 120Hz की डिस्प्ले, 50 MP का कैमरा, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor मिल सकता है। इस फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी इस फोन को 45000 रुपए के आसपास लॉन्च कर सकती है।
Vivo V30 Pro
वीवो कंपनी का यह धमाकेदार V30 pro फोन 28 फरवरी को लॉन्च हो सकता है, इस फोन में कंपनी 12GB रैम उपलब्ध करा सकती है। इस फोन का लुक बहुत ही स्लिम और क्लासिक रहने की उम्मीद है।
Vivo V30 Pro को कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। लेकिन अभी कंपनी ने इस फोन के फीचर्स और डिटेल शेयर नहीं की है , जो भी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे वह सभी लॉन्च के समय ही पता चलेंगे । कंपनी अपने इस फोन को ₹40000 के आसपास लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy A55
सैमसंग के गैलेक्सी सीरीज को पसंद करने वालो के लिए कंपनी गैलेक्सी A सीरीज का A55 लॉन्च करने वाली है इस फोन में आपको 6.5 इंच की फुल एचडी , OLED डिस्प्ले 120Hz और और सैमसंग का ही इनहाउस Exynos 1480 processor मिलने की संभावना है।
इस फोन में आपको फ्रंट कैमरे के साथ बैक में ट्रिपल कैमरे सेटअप मिल सकता है। सैमसंग कंपनी इस फोन को 20000 से 22000 रुपए के बीच में लॉन्च कर सकती है।
Nothing phone 2a
नथिंग फोन कंपनी अपने यूनिक डिजाइन की वजह से मार्केट में बहुत फेमस है इस कंपनी के सभी फोन का डिजाइन अधिकतर लोगों को पसंद आ जाता है, इसी से प्रभावित होकर कंपनी अपना एक और यूनिक डिजाइन का फोन लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Nothing 2a है। यह फोन कंपनी 5 मार्च को लॉन्च करेगी और इस फोन में कम्पनी 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले , Media Tek’s Dimensity 7200 processor उपलब्ध करा सकती है। कंपनी अपने इस धांसू फोन की कीमत ₹24000 के आसपास रख सकती है।