Site icon NAITIK KHABAR

IPL 2024 – 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने विराट कोहली, लेकिन क्रिस गेल का रिकार्ड ना तोड़ने का रहेगा मलाल

IPL 2024 – आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मैच में ओपनिंग करने विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस के साथ आए थे । और जैसे ही विराट ने छह रन बनाए तो उन्होंने इतिहास रच दिया।

IPL 2024

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सबसे तेज 12 हजार रन तक पहुंचने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से बस थोड़ा सा चूक गए ।

विराट ने चेन्नई के खिलाफ IPL 2024 के पहले मैच में छह रन बनाए और टी20 क्रिकेट में कुल 12 हजार रन पूरे कर लिए। यह मुकाम हासिल करने वाले वह पहले भारतीय और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी भी टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बना चुके हैं। विराट ने 360 मैचों में यह लक्ष्य हासिल किया, जो इतिहास में दूसरा सबसे तेज है। गेल इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने ऐसा सिर्फ 345 मैचों में किया है।

T20 में 12,000 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

T20 में खिलाड़ियों द्वारा 12000 रन बनाने के कितनी पारी खेली

 

इन्हें भी देखें 

TVS Apache RTR 160 खरीदे सिर्फ 30 हजार में जबरदस्त फीचर्स वाली लाजबाव बाइक

Exit mobile version