i20 का काम तमाम कर देगी , Maruti Suzuki की ये स्पोर्ट्स लुक वाली नई गाडी , देखिये milage में ज्यादा और कीमत में कम ….

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

i20 का काम तमाम कर देगी , Maruti Suzuki की ये स्पोर्ट्स लुक वाली गाडी , देखिये milage में ज्यादा और कीमत में कम, मारुती सुजुकी कंपनी वैसे तो पूरी दुनिया में ही अपनी कार के अच्छे milage और दमदार लुक के लिए जानी जाती है, लेकिन भारत में मारुति की कार का अलग ही जलवा रहता है। मारुति की कई कार हर महीने की सेल में टॉप 10 में जरूर मिलती है ।

एक बार फिर मारुति एक ऐसी कार लेकर आई है जो भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपनी स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन से तहलका मचा देगी , आपने मारुति की swift car का नाम तो सुना ही होगा और आपने देखी भी होगी क्योंकि swift मारुति कंपनी की सबसे पॉपुलर गाड़ी में से एक है, तो मारुति अपनी स्विफ्ट कार का नया वर्जन swift 2024 भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

Maruti Swift 2024 के बेहतरीन फीचर्स

Maruti Swift 2024  में ऐसे धांसू और लग्जरी फीचर देखने को मिलेंगे जिससे उन लोगो को काफी खुशी होगी जो सस्ते दाम में अच्छी और जबरदस्त फीचर्स वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं, आपको इस कार में ऑटो एसी, पावर विंडो, बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मिलेंगे। इसके साथ ही आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, एयर प्यूरीफायर और 10.25 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, ट्यूबलेस टायर, मेटल अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप्पल, एंड्रॉयड कार प्ले ,जीपीएस सिस्टम, आकर्षक लुक, फॉग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर जैसे खास फीचर्स मिल सकते है।

Maruti Swift 2024 की डाइमेंशन 

Maruti Suzuki Swift 2024  3,860 mm लंबी,  1,695 mm चौड़ी और 1,500 mm ऊंची है, जो की यह अपने पुराने मॉडल से 15 mm लंबाई में , 40 mm चौड़ाई में और 30 mm ऊंचाई में ज्यादा है, जबकि इसके व्हीलबेस में कोई अंतर नही है वो पहले की तरह ही 2,540 mm है. ये डाइमेंशन इसके ग्लोबल मॉडल के है, हालांकि भारत भारतीय बाजार में जो स्विफ्ट लॉन्च होगी उसके डाइमेंशन अलग हो सकते हैं ।

Maruti Swift 2024 का इंजन

टोक्यो मोबिलिटी शो में जो नई स्विफ्ट पेश की तो उसमे कंपनी ने  एक नया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है, जोकि अभी की स्विफ्ट के 1.2-लीटर 4 सिलेंडर इंजन को रिप्लेस करेगा, नए इंजन की पावर झमता 89bhp और 113Nm है. लेकिन अभी कंपनी ने नई स्विफ्ट के इंजन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें अधिक फ्यूल एफिशिएंसी के साथ समान पॉवर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इस इंजन के साथ एक और इंजन को इस शो में पेश किया , जोकि 1.2-लीटर इंजन का हाइब्रिड वर्जन और एक नए सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आएगा, हालांकी यह तय नहीं है कि हाइब्रिड इंजन भारत में जो स्विफ्ट गाड़ी लॉन्च होगी उसमे यह इंजन उपलब्ध होगा या नहीं।

Maruti Swift 2024 का Milage

नई स्विफ्ट 2024 के हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन से करीब 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलने की संभावना है।

Maruti Swift 2024 का price

अभी के समय में स्विफ्ट अपने सेगमेंट की सस्ती गाड़ी है जो अच्छी माइलेज और दमदार इंजन के साथ आती है, नई swift 2024 का सीधा मुकाबला हुंडई i20 और टाटा अल्टरोज के साथ होगा। इस कार की क़ीमत की बात करे तो कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारी के अनुसार गाड़ी की कीमत 8 से 12 लाख के बीच में रह सकती है।

 

 

3 thoughts on “i20 का काम तमाम कर देगी , Maruti Suzuki की ये स्पोर्ट्स लुक वाली नई गाडी , देखिये milage में ज्यादा और कीमत में कम ….

  1. Nice blog here! Also your site loads up very fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my site loaded up as quickly as yours lol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top